धनबाद: रविवार की शाम नवरात्रि के शुभ अवसर पर संगीत सुरभि और भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड के तत्वाधान में दुर्गा दुर्गतिनाशिनी नृत्य नाटिका का आयोजन कोयला नगर सामुदायिक भवन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवदुर्गे गीत से हुई जिसमें संघामित्रा रॉय, अरुणा परुई, बोनानी चौधरी, संजुला बाजपेयी, इशानी आचार्य कि अहम भूमिका रही।
देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका नारी शक्ति और शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य पर आदि आधारित रही जिसमें बी सी सी एल एवं संगीत सुरभि के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक कुमार सिंह,भास्कर रंजन डे, बिजित रॉय,सुतापा सेन गुप्ता,कुशान सेन गुप्ता, कुमकुम बैनर्जी, रीता चाँद ,रिसान सेन गुप्ता और अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलन कर बीसीसीएल के वित्त निदेशक राकेश सहाय सिंफर के पूर्व निर्देशक डॉ अमलेंदु सिन्हा, शर्मिला सिन्हा,संगीत सुरभि के इंद्रजीत चटर्जी, संजय सेन गुप्ता, विकास कांति खान, हराधन मंडल, करुणामय मुखर्जी,बरणाली सेन गुप्ता , सुदीप्ता चटर्जी ,बीसीसीएल के पीएस चाँद, गौतम दत्ता, उत्तम चौधरी, मंच संचालन किरण और शुभोश्री पटनायक ने किया ।
0 Comments