Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थीम आधारित पूजा के लिए प्रसिद्ध धनसार में गुड़ियाघर थीम वाले पंडाल में विराजेंगी मां अंबे, कलाकृतियों से सजेगा दरबार

 


धनबाद। धनसार के लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर प्रांगण का थीम आधारित दुर्गोत्सव पंडाल पूरे धनबाद में प्रसिद्ध है। धनसार दुर्गा पूजा समिति हर साल एक अलग थीम पर पंडाल बनाकर श्रद्धालुओं को आकर्षित करती रही है। इस बार गुड़ियाघर की थीम पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें मिट्टी की गुड़िया, मिट्टी के छोटे-छोटे चुक्के, मिट्टी की हांडी, लालटेन, बांस के पंखे, टोकरी, उल्लू आदि की बेहतरीन कलाकारी देखने को मिलेगी । चर्चित फ्लावर थीम आर्टिस्ट अखिलेश चौहान के नेतृत्व में दर्जनों कारीगर दिन-रात पंडाल को आकार देने में जुटे हुए हैं। ओड़िशा शैली में मिट्टी की गुड़िया, विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां पंडाल के अंदर और बाहर दिखेंगी। पंडाल के प्रवेश द्वार पर गुड़िया के साथ घंटी व उल्लू की कलाकारी दिखेगी। माता रानी के दरबार में तरह-तरह की गुड़िया के साथ बांस से निर्मित कोठी, भगवान गणेश की कलाकृति आकर्षित करेगी। बांस, टोकरी, गमछा आदि का उपयोग कर पंडाल की सजावट की जाएगी।

78 वर्षों से दुर्गा पूजा हो रही है

लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर प्रांगण में 78 साल पहले दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई थी। तब से यहां निरंतर दुर्गा पूजा होती आ रही है। पिछले एक दशक में थीम आधारित पंडाल बनने से यहां की पूजा की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। शिक्षा का महत्व, प्रदूषण से हानि जैसी थीम पर आधारित पंडालों को श्रद्धालुओं ने काफी पसंद किया था।

पूजा समिति के सम्मानित सदस्य

संरक्षक : सांसद पशुपति नाथ सिंह, अध्यक्ष : तारकेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सुमित सिंह, सौरव सिंह, रिंकू सिंह, अमित सिंह, आदित्य सिंह, सचिव : अमरेंद्र प्रताप सिंह व राणा रामजी सिंह, कोषाध्यक्ष: मनीष सिंह, सह-सचिव : सनी सिंह, राजू सिंह, आकाश सिंह, संताप कश्यप व रोशन सिंह आदि ।



Post a Comment

0 Comments