Dhanbad। भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर चलो चले परिवर्तन की ओर " बेरोजगारी, महगाई एवं भ्रष्टाचार सहित धनबाद के स्थानीय समस्याओं पर कोयला नगर के सामुदायिक भवन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह संरक्षक भारतीय जनतंत्र मोर्चा सरयू राय ने, जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती पर अपने संबोधन में कहा कि देश में बड़े-बड़े लोग हुए लेकिन जब उनके नजदीक जाते हैं तो वह हम आम आदमी ही प्रतीत होते हैं लेकिन जेपी का व्यक्तित्व उससे कहीं बढ़कर था आजादी के 27 वर्ष के बाद देश को जिधर जाना चाहिए था वह उधर नहीं जाकर राह भटक गया इसीलिए सत्ता में परिवर्तन हुआ लेकिन जीपी ने सत्ता परिवर्तन के बजाय व्यवस्था परिवर्तन के सतत क्रांति का नारा दिया प्रधानमंत्री रोज कहते हैं कि देश के सभी भ्रष्टाचारी लोग एक हो गए वहीं विपक्ष कहते हैं कि केंद्र चुन चुन कर उन्हें निशाना बना रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि साहिबगंज के पत्थर घोटाला और जमीन घोटाले में ईडी उन्हें सामान सम्मन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाती है लेकिन वह बहाना बनाकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं एजेंसी के पास सबूत है उन्हें जांच में मुख्यमंत्री का सहयोग चाहिए तो इसमें उन्हें क्या दिक्कत है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पर पर भी कई गंभीर आरोप लगाया।
धनबाद आने में संकोच होता है
उन्होंने कहा कि जब-जब धनबाद आता हूं तो यहां चर्चा छिड़ जाती है कि वे धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले हैं लेकिन धनबाद से 2004 से ही नाता रहा।दामोदर बचाओ आंदोलन में वह धनबाद आते जाते रहते हैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बताया कि गंगा क्लीन मिशन की तरह दामोदर की साफ सफाई नहीं हो रही। बरसात में तो नदिया खुद ब खुद साफ हो जाती है उन्हें सिर्फ गंदा होने से बचाना है उनके दामोदर बचाओ अभियान के कारण गंगा क्लीन मिशन की तरह देश की 90 नदियों को स्वच्छ बनाने का काम किया जा है।
जमशेदपुर में रघुवर दास और बन्ना गुप्ता दूध में चीनी की तरह मिले हुए है
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे तो एनडीए और इंडिया गठबंधन अलग-अलग है लेकिन जमशेदपुर में ना तो रघुवर दास बन्ना गुप्ता पर कुछ बोलते है न ही बन्ना गुप्ता रघुवर दास पर क्योंकि दोनों मेरे खिलाफ है हेमंत से दुगना भ्रष्टाचार तो रघुवर दास के कार्यकाल में हुआ उन्हें भी ईड़ी को प्रेम पत्र भेज कर बुलाना चाहिए।
डीसी, एसपी क्या करेंगे जब ऊपर से ही चोरी हो रही है
उन्होंने कहा कि कोयला चोरी पर डीसी,एसपी पर सवाल उठ रहे और ईडी मुख्यमंत्री पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य के अवसर क्या करेंगे जब ऊपर से ही चोरी करवाई जा रही है। उन्होंने इसका उदाहरण एक अच्छा लड़का जब सड़क पर पेशाब कर रहा था तो लोगों ने सोचा कि उसके पिता से उसके शिकायत करें लेकिन जब शिकायत करने पहुंचे तो उसके पिता छप्पर पर ही पेशाब कर रहे थे।
धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी
अपने धन्यवाद ज्ञापन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि धनबाद के अलावा अन्य जिलों से भी पार्टी लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप, विजय झा एवं राज्य के कई जिलों से पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।
0 Comments