Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पवित्रम मातृशक्ति के आयोजन में भव्य संस्कारमय डांडिया रास में डांडिया के साथ बही भक्ति की बयार

     


     

 Dhanbad। पवित्रम सेवा परिवार का महिला आयाम पवित्रम मातृशक्ति के भव्य संस्कारमय डांडिया रास का आयोजन धनबाद के रिसोर्ट वेडिंग वेल्स में किया गया । कार्यक्रम में एक तरफ बंगाल की दुर्गा पूजा की झलक थी तो दूसरी तरफ गुजरात का गरबा डांडिया । कार्यक्रम स्थल पर ऐसा लग रहा था कि गुजरात उतर गया हो । बच्चे, युवतियों एवम महिलाओं ने  भक्ति -मय, पुर्ण भारतीय परिधान में डांडिया गरबा रास खेला।बहुत उत्साह के साथ  बच्चे ,महिलाएं डांडिया गरबा करते रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर कॉल इंडिया के सी एम डी की धर्मपत्नी   मिलि दत्ता  एवम  किरण गोयनका थी।


पवित्रम सेवा परिवार के संस्थापक अजय भरतिया ने पवित्रम सेवा परिवार की गतिविधियों की जानकारी देते हुए  पवित्रम सेवा परिवार द्वारा गो सेवा, आरोग्य ,पर्यावरण की जागरूकता के लिए चल रहे अभियान से जुड़ने का सभी से  आव्हान किया। बच्चो को सनातन संस्कृति एवम संस्कारो से जोड़ने के लिए पवित्रम मातृशक्ति के तत्वावधान चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया । कार्यक्रम में कोलकाता से संस्था के अध्यक्ष संजय भरतिया, आलोक डोकानिया,चेतन गोयनका, अभिषेक गर्ग श्यामसुंदर डोकानिया, राजेश सिंह, श्रवण कुमार अजय अग्रवाल,अनिल गोयल एवम अन्य सदस्य शामिल हुए । पवित्रम मातृशक्ति की सयोजिका  सीमा मित्तल,रीता सिंह,मीना डोकानिया,राशि गुप्ता, रानी लुहारुका, अनिता डोकानिया, कीर्ति अग्रवाल, बरखा लोहारिवाला ,अंजू सरिया, पूनम केडिया ,रेणु दुधानी, रीता बंसल, शिल्पा रस्तोगी, स्वेता अग्रवाल, सुमन बगड़िया ,विभा अग्रवाल, अनिमा गुटगुटिया ,मधु जिंदल ,सरोज गोधा एवम अन्य सभी बहनो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।कार्यक्रम को सभी ने बहुत सराहा और स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठाया ।  



Post a Comment

0 Comments