Dhanbad। अनुग्रह नगर, धनसार निवासी सुशील पोद्दार, पिता स्व रामनिवास पोद्दार ने धनसार थाना में मनीष सिंह एवं अन्य के खिलाफ दुर्गा पूजा चंदा के नाम पर मारपीट कर छिनतई करने का आरोप लगाया हैं उन्होंने अपने लिखित आवेदन में बताया की आज सुबह लगभग 5 बजे मैं अपने आवास पर था तभी दरवाजे पर किसी के दस्तक देने की आवाज आयी। थोड़ी ही देर में जब मैं अपने दुकान जाने के लिए निकला तो देखा कि मेरे घर के मुख्य दरवाजे के बाहर मनीष सिंह एवं उसके साथ दो अन्य लड़के खड़े थे जिनको देखने से में पहचान जाऊँगा। इनलोगों ने मुझसे जबरन रंगदारी पूर्वक दुर्गा पूजा का चंदा की मांग की, विरोध करने पर इनलोगो द्वारा अचानक मेरे ऊपर पहले हाथ से फिर जूता से और उसके बाद वहां रखे बॉस डंडा से हमला कर दिया। मैं किसी तरह जान बचाकर अपने घर की और आगा और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद भी इन लोगों द्वारा मुझे एवं मेरे पूरे मारवाडी समाज को भद्दी अद्दी गालिया देते हुए मेरे दरवाजे पर बॉस एवं लाठी से वार करते हुए बाहर निकलने के लिए ललकारने लगे। पूरी घटना मेरे घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है। इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार काफी डरे सहमे है और मुझे इस बात का भी भय है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पूर्णावृत्ति मेरे साथ हो सकती है। ये लोग काफी दबंग एवं मनभडू किस्म के लोग है। उन्होंने थाना प्रभारी से उपरोक्त घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की हैं। इस घटना से मारवाड़ी समाज उद्वेलित है और दोषियों की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग किया है। आज समाज के प्रतिनिधि एस एसपी से मिलकर दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई की मांग करेगा।
0 Comments