धनबाद। सेवा और समर्पण संस्था के सदस्यों ने साल 2023 में किए गए सामाजिक कामों की समीक्षा की। जिसमें पिछले साल किए गए काम गरीब बच्चों के शादी में सहयोग, बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेंस कोर्स निशुल्क करना, गुलगुलिया बस्ती में दिवाली के अवसर पर राशन और मिठाई के पैकेट बांटना, बरमसिया यादव पट्टी में बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल बांटना, बच्चों को फैशन शो का कोर्स करना, अबेकस टैलेंट कोर्स करना,सरकारी स्कूल के बच्चों को ड्राइंग कंपटीशन करवाना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। साथ में आगामी 2024 के कामों की योजना भी बनाई। जिसमें सर्वप्रथम सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से लगातार 10 में वर्ष 101 बच्चियों की शादी के अवसर पर संस्था द्वारा यथासंभव सहयोग करने की बात की गई।गरीब बच्चों के लिए जनवरी में प्ले स्कूल खोलने की योजना बनाई गई। डांस,फैशन शो,ड्राइंग, पेंटिंग,अबेकस टैलेंट क्लास,निःशुल्क कोर्स देने की योजना, अन्य कई कार्यक्रमों के रूपरेखा बनाई गई, जिससे समाज के गरीब बच्चे और महिलाओं को एक नई दिशा और गति प्रदान हो।उक्त अवसर पर कार्यक्रम की एंकरिंग अनिशा ने किया। सेवा और समर्पण के अध्यक्ष काजल झा मित्रा और सचिव मनीषा सिंह ने सम्बोधित कर बताई की पहले गरीब बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोलना ही हम सबों की पहली प्राथमिकता है,सेवा और समर्पण संस्था पिछले 5 सालों से सेवा का कार्य कर रही है, जो अब मूल रूप ले रहा है
धन्यवाद ज्ञापन सोनी वर्मा ने की। उक्त अवसर पर बबिता सिंह, भारती दुबे, पिंकी गुप्ता, दीपाली सिंह, रीना सिंह, कीर्ति किरण,मनीषा सिंह,, रजनी जी ,रुमा जी , रितु ,पंकज वर्मा, सोनी सिंह, चैताली, मिताली, मिता, रिंकी सिंह, आशा सिंह, सीमा जी, वैष्णवी अमृता,विनीता झा,Bimal ji, shilpa ji, usha ji Anamika ji , supriti ,Mita ji , Milton sir , Sanjeev ji , pankaj ji, ravi shekhar, Shipra ji ,mridula ji ...................इत्यादि मौजूद थे.


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments