Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भक्तों के घर सांवरे आते रहा करो... जागरण भक्ति गीतों के साथ श्याम भक्तों ने किया नववर्ष का अभिनंदन



धनबाद | धोबाटांड़ स्थित अंबे विला में प्रभु श्याम के सुरमई भजनों के साथ नाचते-गाते श्याम भक्तों ने नववर्ष का अभिनंदन किया। श्याम भक्त मंडल ने रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया। गायक महेंद्र अग्रवाल ने श्याम प्रभु के श्याम के दीवाने, मुझे अपना बना लो श्याम, भक्तों के घर सांवरे आते रहा करो... जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं को आधी रात तक खूब झुमाया। बाबा का भव्य दरवार सजाया गया। 56 भोग, पान भोग आदि अर्पित किए गए। सोमवार की सुबह 500 से अधिक श्याम भक्त निसान ध्वज लेकर झरिया के श्याम मंदिर जाएंगे और वहां बाबा को निसान अर्पित करेंगे। आयोजन में राकेश केजरीवाल, राजेश केजरीवाल, श्यामसुंदर शाह, श्याम सुंदर, जीतेंद्र, अनिल, अनिल, मनजीत सक्रिय हैं।




Post a Comment

0 Comments