धनबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का शानदार आगाज रेलवे ग्राउंड में हुआ। किंग्स वारियर और 99 ग्रुप की टीम ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार को रेलवे स्टेडियम में प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों को एक साथ क्रिकेट के मैदान में देख कर अच्छा लग रहा है। खेलने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन और मानसिक स्वास्थ भी बेहतर रहता है। उन्होंने भरोसा दिया कि रेलवे की ओर से जो भी संभव हो पाएगा वह मदद करेंगे। उद्घाटन के दौरान सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार भी मौजूद थे। पहले मैच में किंग्स वॉरियर की टीम ने नालंदा बिल्डर्स की टीम को पांच विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा बिल्डर्स की टीम 19.1 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। नालंदा की ओर से ओमकार शर्मा ने 30 रन जबकि जितेंद्र पांडेय ने 28 रन का योगदान दिया। किंग्स वॉरिअर की ओर से अभिषेक पोद्दार ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिया। सुशील शर्मा ने तीन ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए किंग्स वॉरिअर की टीम ने अभिषेक पोद्दार के शानदार 34 रन और अमर शर्मा के 20 रनों की बदौलत 13.4 ओवर में 106 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। अभिषेक पोद्दार के ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
------------
99 ग्रुप ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की
दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर डाइनामाइट की टीम ने नीरज सिन्हा के 13 रन और प्रवीण चौधरी के 8 रन के सहयोग से 15.2 ओवर में 73 रन बना कर ऑल आउट हो गई। 99 ग्रुप की ओर से दीपक सिंह ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट, शिवशंकर यादव ने तीन ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट, वेद मौर्या ने चार ओवर में 9 रन देकर दो विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलते हुए 99 ग्रुप की सलामी जोड़ी वेद मौर्या के 45 और दीपक सिंह के 23 रनों के नाबाद पारी की बदौलत 4.3 ओवर में 79 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। वेद मौर्या को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments