Dhanbad। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाईटी बैंक मोड़ धनबाद के द्वारा अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चटर्जी एवं सचिव अधिवक्ता सूजित चन्द्र मल्लिक के नेतृत्व में टुंडी क्षेत्र के दो मुंडी गांव में गरीब ग्राम के आदिवासियों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। कुल 150 ग्राम वासियों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। जिसमें संस्था के सुकुमार मुखर्जी, मानस चटर्जी, राजेश राय, शुभेंदु चटर्जी, बापी विश्वास इत्यादि लोगों ने भाग लिया।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments