Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत शक्ति मन्दिर में माँ के दर्शन करके किया, प्रात चार बजे से ही मन्दिर के बाहर श्रद्धालु लाइन में खड़े हो गये

  



धनबाद। आज माँ के भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत शक्ति मन्दिर में माँ के दर्शन करके किया। आज प्रात चार बजे से ही मन्दिर के बाहर श्रद्धालु लाइन में खड़े हो गये थे। हाथों में प्रसाद की टोकरी लेकर भक्त लम्बी क़तार और दर्शन का इंतज़ार बड़े धैर्य से कर रहे थे। मन्दिर कमिटी की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा इंतज़ाम किया गया था। प्रसाद में केशरिया खीर का वितरण किया गया। पुजारी गण कमिटी सदस्य , सेवादार,प्रशासन एवं प्रबन्धन समिति लगातार सेवा में लगी हुई थी। व्यवस्था में कमेटी के अध्यक्ष एस पी सोंधी, सचिव अरुण भण्डारी,उपाध्यक्ष राजीव सचदेव,संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा,सह कोषाध्यक्ष साकेत साहनी,आजीवन सदस्य रवि गंडोतरा,राहुल भण्डारी ,दिनेश पुरी,अशोक अरोड़ा,प्रबन्धक ब्रजेश मिश्रा,उप प्रबन्धक गौरव अरोड़ा, सेवादार प्रमोद सिंह,यशवंत मिश्रा जितेंद्र मालाकर , धर्मेन्द्र कुमार सतेन्द्र मालाकर एवं अन्य लगे थे।



Post a Comment

0 Comments