Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारियों ने वरीय परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, सहायक परिचालन प्रबंधक अभिषेक तिवारी को नव वर्ष कि शुभकामनायें दिया


Dhanbad। रेलवे के ऑपरेटिंग  विभाग के  कर्मचारियों ने वरीय परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, सहायक परिचालन प्रबंधक अभिषेक तिवारी  को नव वर्ष कि शुभकामनायें दिया। मौके पर  अंजय तिवारी  ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि ऑपरेटिंग के सारे कर्मचारियों को एक जुट हो कर माल लदान को एक नई ऊंचाइयों पर  पहुंचना है। इस अवसर पर परिचालन विभाग के कर्मचारियों में मुख्य  कार्यालय अधीक्षक कावेरी  भट्टाचार्य,  चीफ कंट्रोलर जीतेन्द्र कुमार, TI मुकेश कुमार, मुनेश्वर सिंह, शिव प्रकाश, कुमार अनुकूल, पी के ओझा, डूंगड़ूँग, रोमन बनर्जी, रंजीत कुमार, पी पी डे, अजित तिवारी, रहमान, संतोष इत्यादि मौजूद थे। 



Post a Comment

0 Comments