Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व में नगर आयुक्त रविराज शर्मा से मिला, शहर में जगह जगह पानी के लीकेज को बंद कराने की मांग किया

 


आज। धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं  उद्योग प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला  अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व में नगर आयुक्त  रविराज शर्मा से मिला। उनको गणेश जी कि मूर्ति देकर नए साल में बिना विघ्न उनके द्वारा शहर का विकाश हो इसकी शुभकामना दी। साथ उनको बधाई दी कि उनके द्वारा लिए गए निर्णय जैसे धनबाद शहर को 50 MLD से बढ़ा कर 65 MLD पानी सप्लाई आदेश जनहित में सरहानीय एवं स्वागत


योग्य निर्णय हे। इस बेहतरीन निर्णय के लिए आपको बधाई।  साथ ही उनको सुझाव दिया कि शहर में जगह जगह पानी के लीकेज को भी बंद कराया जाए, जिससे पानी सड़को पर बर्बाद नहीं होगा सीधे लोगों के घरों में इस्तेमाल होगा ।

उनसे मांग रखी गई कि 

१.  पुराना बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड का जहां कई जगह पाइप में लीकेज हे जहाँ सैकड़ों  गैलन पानी रोज बर्बाद हो रहा हे सड़क पर पानी बहने से सड़क भी जहां तहां टूट रही है  साथ ही धनबाद के दक्षिणी छोर के लोगों का एक मात्र मॉर्निंग वॉक का साधन यह सड़क होने से लोगों को मॉर्निग वॉक में भी असुविधा हो रही हे आपसे अनुरोध हे की अविलम्ब इसको दुरुस्त कराने की कृपा करें। 

२. वार्ड नंबर 33 में अनुग्रह नगर धनसार स्थित पंचायत भवन जो की नगर निगम के अधीन आता हे इसमें सरकारी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी खुला हुआ है। इसकी चार दीवारी कुछ जगह पर ढह गई है साथ ही इसके दरवाजे भी गायब हो गए हे जिससे इसके अंदर रखी सरकारी संपत्ति का कभी भी नुकसान हो सकता है। इस जगह को नगर निगम अपने बहुउदेशीय कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकती हे हमारा सुझाव हे यहाँ अटल मोहल्ला क्लिनिक खोला जाय जिससे वार्ड नंबर 31,32 ,33 के लोगो को फायदा होगा । 

३. रेन वाटर हार्वेस्टिंग से वर्षों पुराने मार्केट के दुकानदारों को मुक्त किया जाय अभी जिनका रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं है। उनको डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स देना पड़ता है लेकिन दुकानदारों की स्थिति समझनी होगी कि बर्षों पुराने मार्किट में कहीं से भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की गुंजाइस नहीं हे अतः ऐसे दुकानदारों का सर्वे करवा कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग कि वजह से उनको डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स से राहत देने की कृपा करें। नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्त कर्मचारियों उपरोक्त मांगों के मामले में जानकारी मांगी। साथ सकारात्मक अश्वावन  भी दिया।

प्रतिनिधिमण्डल में प्रकोष्ठ के महामंत्री जितेंद्र अग्रवाल , मंत्री गौरव गर्ग , जिला महासचिव संजय जायसवाल भी मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments