धनबाद। बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में सोमवार को गुरमत ट्रेनिंग कैंप का समापन हुआ। गुरुद्वारा साहिब में दीवान सजाया गया। सुबह से ही संगतों का आना शुरू हो गया। हजूरी रागी भाई सतनाम सिंह ने शबद कीर्तन सुनाया। अमृतसर से आए प्रचारक हरविरेंद्र सिंह, समशेर सिंह, गुरविंदर सिंह, जतिंद्र सिंह ने गुरु की शिक्षा का ज्ञान दिया। कैंप में शामिल बच्चों को सम्मानित किया गया। गुरुनानकपुरा, मटकुरिया, जामाडोबा, गोमो,बोकारो, निरसा की कमेटियों के साथ हरिमंदिर साहिब के सरदार इंद्रजीत सिंह, बिहार गुरूद्वारा प्रधान सूरज सिंह नलवा, परमीत सिंह, गुरुचरण सिंह, बिल्ला जी, कुलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह को सम्मानित किया गया। दीवान की समाप्ति पर गुरु के लंगर का वितरण हुआ। दिलजौन सिंह, गुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, तीर्थ सिंह, रजिन्द्र सिंह, गरचरन सिंह माझा, तेजपाल सिंह, अमरजीत सिंह, सत्पाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, दशमेश सिंह, कमलजीत सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।





.jpeg)
.jpeg)
0 Comments