Dhanbad: झरिया विधानसभा के पाथर बंगला मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में एन डी ए प्रत्याशी ढुलू महतो को 101 किलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।स्थानीय लोगो ने ढुल्लू महतो को अपना जनसमर्थन देते हुए ऐतिहासिक विजय बनाने का संकल्प लिया । समारोह को संबोधित करते हुए ढुलू महतो ने कहा कि लोकतंत्र और राजतंत्र, धर्म और अधर्म की इस लड़ाई में आप सभी सारथी बनकर मेरा मार्गदर्शन कर रहे है जहाँ एक तरफ लोकतंत्र के आधार पर भाजपा ने एक गरीब पिछड़ा परिवार के बेटे को प्रत्याशी बनाया है वहीं दूसरी तरफ राजतंत्र की तरह राजा का बेटा ही राजा बनेगा इस मानसिकता की पार्टी कॉंग्रेस ने एक राजा के पुत्रवधु एक राजा की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है और इस परंपरा को तोड़ने के लिए आपलोगो ने जिस प्रकार अपना आशीर्वाद मुझे दिया इस आशीर्वाद को ताउम्र सम्मान व सेवा भावना के तहत निभाने का प्रयास करूँगा ।
0 Comments