Hot Posts

6/recent/ticker-posts

GNRF गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ने आज़ादी के मौके पर ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित किया

 



Dhanbad। GNRF गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन के तहत् ईदगाह मोहल्ला कमेटी के सहयोग और भारतीय रेड क्रॉस समिति धनबाद के सहयोग से ईदगाह मोहल्ला पाथरडीह थाना सुदामदीह जिला धनबाद में शुक्रवार को आज़ादी के मौके पर ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित किया गया और काफी संख्या में नौजवानों ने और ईदगाह मोहल्ला मस्जिद के इमाम साहब मो मोइन मंझारी ने ब्लड डोनेट किया और मौके पर GNRF के District Incharge मौजम वारसी GNRF के वाउलेंटियरस सरफराज अहमद, रेहान अहमद, रेहान खान, सकील खान, जीशान असकरी, मो मंसूर, मो शाहबाज, और ईदगाह मोहल्ले कमेटी के लोग मो कुर्बान, मो समसुल मोहल्ले के वरिष्ठ सीनियर गार्जियन के रूप में मो शफी और अब्दुल सत्तार खान, और तालिब असकरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments