Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष फाउंडेशन के कला और शिल्प प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने 5 केटेगरी में अलग अलग थीम पर कला एवं शिल्प में अपनी काबिलियत को दिखाया




धनबाद:  आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा नए साल 2025 आगमन पर स्टील गेट बिग बाजार के पास न्यू टेक ग्रांड थ्री में राधा अग्रवाल के आउटलेट में  कला और शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग एक सौ बच्चो द्वारा 5 केटेगरी में अलग अलग थीम पर कला एवं शिल्प बनाया गया एवं प्रतियोगिता का जजमेट सीनियर आर्टिस्ट प्रवीण सिंह और संस्था अध्यक्ष आर्टिस्ट गणेश शर्मा द्वारा  किया गया । बच्चो के हौसला को बढ़ाने के लिए प्रथम , द्वितीय, तृतिय पुरस्कार भी दिया गया एवं प्रतोसाहन के तौर पर सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट दिया गया । सचिव अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो में कुछ नया सीखने को मिलता है एवं उन्हें हौसला मिलता है । संस्था की तरफ से सभी बच्चों के लिए नास्ता की भी व्यवस्था की गई थी । 

समारोह में आयुष फाउंडेशन धनबाद के सक्रिय सदस्यगण उपस्थित थे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद केयर एन्ड क्योर , डी.सी लॉन्ज , संतोष ऑप्टिकल्स, बाबूलाल एंबुलेंस एवं केशिवाय का सहयोग रहा।  सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपने योगदान से कार्यक्रम को उच्च स्तर पर पहुँचाया। 


Post a Comment

0 Comments