धनबाद। बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के मुख्य कार्यालय संसार जिला धनबाद झारखंड में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्थान के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय करनाल अरुण पाराशर का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया। कार्यालय में संस्था के सचिव पप्पू पंडित ने स्वर्गीय कर्नल साहब के क्रियाकलापों को याद करते हुए उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया साथ ही या प्रण भी लिया कि कर्नल अरुण पाराशर के द्वारा स्थापित संस्था को हम लोग उनके बताए गए पद चिन्ह पर चलकर एक मुकाम तक पहुंचना है और संस्था का जो उद्देश्य स्थापना कल से रहा है की जन-जन तक स्काउट एंड गाइड की शिक्षा पहुंचे ताकि लोग अनुशासित और राष्ट्रवादी हो सके।
श्रद्धांजलि देने में मुख्य रूप से संरक्षक संतलाल प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष नूनूचंदपंडित, मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव,मुख्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार, जिला संगठन आयुक्त शैलेश रंजन, सुनील सिंन्हा, कुंदन शर्मा, रोशनी परवीन आदि उपस्थित रहे।
0 Comments