Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खैनी नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर और खलासी को अपराधियों ने मारी गोली




धनबाद:कोयला लोडिंग करने जा रहे ट्रक ड्राइवर और खलासी को अपराधियों ने  गोली मार दी। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया । घटना के संबंध में बतलाया जा रहा है की उमाशंकर सिंह और नितीश कुमार जो की बक्सर के रहने वाले हैं और कुसुंडा कोलियरी साइडिंग पर कोयला लोड करने गये थे तभी अज्ञात तीन युवक चालक से खैनी की मांग की। चालक द्वारा खैनी नहीं होने की बात कहे जाने पर तीनों आग बबुला हो गये और पिस्टल निकाल कर गोली चला दी जिससे चालक के जांध और हाथ में और खलासी के जांध में भी गोली मार दी। शोर होते ही तीनों अपराधी भाग निकले । घटना की जानकारी मिलते ही केन्दुआडीह थाना प्रभारी ने घायलो के बयान पर मामले के जांच में जुट गये ।




Post a Comment

0 Comments