धनबाद। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु रेलवे फाटक ठाकुर बाबू की दुकान(पुराना बाज़ार) से पानी टंकी(पुराना बाज़ार)तक कैंडल मार्च निकला गया!श्रद्धांजलि कैंडल मार्च में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के पदाधिकारीगण,सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़े संख्या में पुराना बाज़ार के व्यवसायी शामिल हुए। पानी टंकी पुराना बाज़ार के समीप बड़ी संख्या में व्यवसायियों का जुटान हुआ,कैंडल जला कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि निहत्थों पर कायराना आतंकी हमले का कड़ी शब्दों में घोर निंदा करता हूं,इस दुख की मुश्किल घड़ी में हम सभी व्यवसायी मजबूती से देश के साथ खड़े हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के महासचिव पवन सोनी ने कहा कि आतंकियों द्वारा कायराना हमला अमानवीय है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है,हम सरकार से आतंकियों और आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते है।जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के साथ इस पीड़ा के घड़ी में हम सभी खड़े है,सरकार से आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के प्रवक्ता विजय सैनी ने कहा कि निहत्थों पर कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है,सरकार सर्जिकल स्ट्राइक कर के आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दे।बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सरोलिया ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी अपने देश के साथ खड़े है,निहत्थे सैनानियों पर आतंकी हमला की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं!
समाजसेवी दिलीप सिंह ने कहा कि निहत्थों पर कायराना आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं,सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग करता हूं।चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के कैंडल मार्च में राजेश गुप्ता,सोहराब खान,पवन सोनी,कुणाल कुमार,विजय सैनी,संजय पांडेय,नितिन अग्रवाल,इमरान अली,गोपाल प्रसाद,सरदार नारायण सिंह,नवनीत रिटोलिया,प्रभात सरोलिया,प्रदीप नारनोली,वंशराज सिंह कुशवाहा,श्यामा कांत गुप्ता,सरदार सोनी सिंह,सरदार अमरजीत सिंह,राज कुमार गुप्ता,सुरेंद्र साव, सलाउद्दीन महाजन,संजय भट्टाचार्य,रत्नेश सिंह,इबरार मल्लिक,तनवीर अंसारी,दीपक सिंह,रोहित सरावगी सहित बड़ी संख्या में व्यवसाययी वर्ग के लोग शामिल थे!
0 Comments