Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जदयू नेता उदय कुमार सिंह के ट्विट से जिला प्रशासन हरकत में आया,कतरी नदी पर बनाये गए पुल की होगी जांच





धनबाद। बाघमारा अंचल अंतर्गत खमारगोडा गॉंव को जोड़ने हेतु कतरी नदी पर बनाया गया पुल अनुपयोगी हो चुका था स्थानीय  मीडिया द्वारा प्रकाशित ख़बर को आधार बनाकर जदयू के प्रदेश महासचिव उदय कुमार सिंह   मामले को ट्विट के माध्यम से  मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, उपायुक्त धनबाद सहित मुख्य सचिव झारखंड पुलिस महानिदेशक झारखंड को संज्ञान में दिया। तब जिला प्रशासन हरकत में आया और पुल पर खड़ी की गई अवरोधक को हटवाया है तथा अंचल अधिकारी बाघमारा सहित उप विकास आयुक्त धनबाद ने मामले की जाँच पड़ताल आरंभ किया है। उम्मीद है अब जनहित में यह पुल जनता के लिए उपयोगी होगी। 

      

Post a Comment

0 Comments