धनबाद। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में प्रेप कक्षा से पहली कक्षा मैं जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ग्रेजुएशन समारोह एकलव्य का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कक्षा प्रेप के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गाउन एवं टोपी पहनकर मंच पर मार्च किया जिनका सभा में उपस्थित अभिभावकों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया तदन्तर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श सुदीप कुमार ठाकुर ने अभिभावकों के संग दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए गए। अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य ने अभिभावकों और बच्चों की विद्यालय के प्रति निष्ठा को महत्वपूर्ण बताया ।टोपी और गाउन पहने नन्हे स्नातकों को देखकर माता-पिता तथा शिक्षक भाव विभोर हो गए और वातावरण उत्साह से भर गया । इन युवा शिक्षार्थियों को अपनी शैक्षणिक यात्रा प्रारंभ करने के लिए तैयार देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा युवा स्नातकों ने मंच पर मार्च किया माता-पिता तथा शिक्षकों ने उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा प्रेप के बच्चों में उनके प्रदर्शन और उपलब्धि के लिए प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह समारोह खुशी और गर्व से भरा हुआ था।अभिभावकों द्वारा विद्यालय में बच्चों की शिक्षण पद्धति और विकास में शिक्षक शिक्षिकाओं के योगदान की काफी सराहना की गई। इस अवसर पर नर्सरी विंग के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
0 Comments