Dhanbad। पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम दो दिवसीय सेमिनार मगध कैंसर कांक्लेव 2025 का आयोजन हुआ। माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया इसमें माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पद्म विभूषण, डॉक्टर सीपी ठाकुर डॉक्टर रवि भूषण शर्मा डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह तथा डॉक्टर जी के रथ की गरिमामयी उपस्थिती थी. इस अवसर पर प्रख्यात गायनी दूरबीन सर्जरी विशेषज्ञ संजीव कुमार का व्याख्यान फर्टिलिटी संरक्षण मतलब कैंसर पीड़ित मरीजों में भविष्य में मां बनने की संभावनाओं हेतु दूरबीन सर्जरी के उपयोगिता पर आधारित था ताकि कैंसर से मुक्त होने के बाद उन्हें मातृत्व सुख से वंचित ना हों.अतः यह बहुत ही सार्थक जानकारी साझा की गई की कैंसर पीरित मरीजों में बच्चेदानी और अंडेदानी में दूरबीन सर्जरी के प्रयोग से तथा आधुनिक चिकित्सा पद्धति आर्टिफिशियल प्रोडक्टिव तकनीक खास करके क्रायो- प्रिजर्वेशन की मदद से इस संभावनाओं को कैसे सुनिश्चित किया जाए सचमुच में फर्टिलिटी प्रेज़र्विंग सर्जरी खासकर के कैंसर रोगी महिलाओं के लिए वरदान है जो भविष्य में उनके मातृत्व सुख होने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
0 Comments