Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांतीय पदाधिकारियो का धनबाद कोयलांचल शाखा ने स्वागत किया



Dhanbad। मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष  विशाल पाडिया  के साथ झारखंड प्रांतीय कोषाध्यक्ष युवा विकास झांझरिया, मुख्यालय उपाध्यक्ष  श्वेता जलान, प्रांतीय संयोजक युवा विकास एवं खेल कूद युवा नीरज अग्रवाल, जीव दया व अंग दान प्रांतीय संयोजक आशिष सिंघल, प्रांतीय सहायक मंत्री  राजीव सावतिया, चाइबासा जागृति शाखा  चंदा अग्रवाल, निवर्तमान सहायक मंत्री  विकास पटवारी का मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा में सभी प्रांतीय पदाधिकारी  का आगमन हुआ। जहां सभी के मध्य आगामी कार्यक्रमों व मन की बात का सेशन रख सभा का सम्पादन किया गया।

सभा के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष  विशाल पड़िया ने बहुत से महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा किया जिसमें उन्होंने हमारी शाखा के कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही साथ नए कार्यकाल में अमृतधारा जीव दया और युवा विकास और खेलकूद जैसे कार्यक्रमों पर नए कार्यक्रम करने की सलाह दी।हमारे निवर्तमान सहायक मंत्री  विकास पटवारी  भी सभा में उपस्थित थे।हमारी शाखा को उनका भी मार्गदर्शन मिला। प्रांतीय अधिकारियों ने हमारी शाखा की नई कमिटी सत्र 25 -26 के शाखा पदाधिकारियों को  सम्मानित किया और आये हुए सभी पदाधिकारियों को हमारी शाखा द्वारा सम्मानित किया गया।आज की सभा में उपरोक्त अतिथियों के साथ शाखा अध्यक्ष  संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष  शिव शंकर चौधरी, सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  विनीता अग्रवाल, शाखा सदस्य वर्षा अग्रवाल, आदर्श गोयनका व समाज बंधु सुनीता अग्रवाल, बबिता चौधरी एवं अनिल चौधरी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments