Dhanbad. गंगा दशहरा के अवसर दामोदर बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में सुदामडीह सूर्य मंदिर घाट पर दामोदर नदी में दामोदर महोत्सव का कार्यक्रम, कार्यक्रम संयोजक प्रभाष अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक अरुण कुमार राय कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।इस अवसर पर दामोदर नदी का पूजन आरती किया गया ।साथ ही साथ दामोदर नदी के तट पर एवं पाथरडीह र्मोहन बाजार दुर्गा मंडप के मैदान में दर्जनों पौधा संरक्षण के साथ लगाए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक अरुण कुमार राय ने बताया कि दामोदर बचाओ आंदोलन 2006 से लगातार दामोदर महोत्सव का कार्यक्रम मनाते आ रहा है । इस वर्ष पूरे झारखंड में 45 स्थानों पर दामोदर महोत्सव मनाया जा रहा है तथा धनबाद में दामोदर महोत्सव का कार्यक्रम पांच स्थानों पर मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दामोदर बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आरोग्य भारती, बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड एवं नई प्रेरणा संस्थाओं की भी सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार उरांव, पप्पू पंडित, गणेश उतसाव, जयप्रकाश नारायण सिंह, डॉ विकास रमन, डीसी चौबे, जितेंद्र नाथ ठाकुर, प्रियंका देवी पार्षद ,ममता सिंह ,धनंजय कुमार ,काली किंकर दे ,सौरव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, प्रेम प्रकाश पांडे, शगुन, रिकीआदि सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments