Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मित्र ने “एक पेड़ माँ के नाम” प्रेरणादायक आयोजन का सफल आयोजन किया

 


धनबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक था “एक पेड़ माँ के नाम”। इस प्रेरणादायक आयोजन का सफल संयोजन पर्यावरण मित्र संयोजिका सुधा राजस्वी मिश्र्रा एवं डीएवी स्कूल के सौजन्य से किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं शिक्षकों ने अपनी माँ के सम्मान में एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक भावनात्मक और सशक्त संदेश दिया। कवयित्री सुधा मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “प्रकृति भी एक माँ है, और जब हम माँ के नाम पर पेड़ लगाते हैं, तो हम धरती माँ की रक्षा का संकल्प भी लेते हैं।”

डीएवी स्कूल के प्राचार्य N.N   श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इस प्रकार की पहल बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करती है।कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, और भाषण जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस मुहिम को सफल बनाने में योगदान दिया।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि भावनात्मक रूप से भी एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ। पर्यावरण मित्र संयोजिका श्रीमती मिश्रा ने आशा जताई कि यह अभियान आगे भी विभिन्न स्कूलों में जारी रहेगा 

कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र के सदस्यों एवं डी.ए.भी कोयला नगर को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रेरणादायक रही

Post a Comment

0 Comments