Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब धनबाद साउथ के तत्वाधान में जोड़ा फाटक रोड पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, 41 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ

 



धनबाद। रोटरी क्लब धनबाद साउथ के तत्वाधान में 1 जुलाई  को रोटरी के नए सत्र की शुरुआत के उपलक्ष  में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।यह आयोजन श्रीनिवास ब्लड डोनेशन कैंप जोड़ा फाटक रोड पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में किया गया।Blood donation camp का उद्घाटन डॉक्टर निर्मल ड्रालिया ने किया।डॉ निर्मल ड्रोलिया जोकि इसी क्लब के सदस्य भी हैं ने क्लब के अध्यक्ष और पूरी समिति को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और आने वाले वर्ष में होने वाले सभी कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया।क्लब  के जिम्मेवारी का कमान डॉ विनोद प्रसाद गुप्ता आज से रोटेरियन जयप्रकाश अग्रवाल के हाथ में दे रहे हैं।दोनों ही अध्यक्षों ने और क्लब के सभी सदस्यों ने ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान किया और काफी जोर-शोर से पूरे शिविर में सेवा भाव से लग रहे। 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।सभी रक्तदाताओं को एक shawl ओढ़ाकर ,सर्टिफिकेट और एक शील्ड देकर सम्मानित किया गया।रोटरी क्लब धनबाद साउथ के अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और रक्त देने से शरीर में किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं आती है ।लोग एक दुर्भावना से ग्रसित होते हैं कि रक्तदान करने से रक्त की कमी होती है जबकि ऐसा नहीं है, हमारा शरीर 120 दिनों के अंदर रक्त की भरपाई कर लेता है। 

 क्लब का यह आह्वान है की एक रक्तदान से आप तीन जीवन बचा सकते हैं अतः सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। मौके पर सचिव भूपेंद्र शाह, संजय सरावगी, निरंजन भट्ट, रविशंकर सेन एवं अन्य  मौजूद थे।




Post a Comment

0 Comments