Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष फाउंडेशन धनबाद ने बच्चों की सुरक्षा पर 'गुड टच और बैड टच' पर सेमिनार आयोजित किया




धनबाद। Dhanbad। Aayush Foundation Dhanbad (AFD)* द्वारा *Credo World School* में बच्चों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बीच अंतर समझाने हेतु एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संवेदनशील मुद्दों पर शिक्षित करना और उन्हें आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाना था।

कार्यक्रम में *लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग सत्र* आयोजित किए गए ताकि वे खुलकर अपने अनुभव साझा कर सकें और बेहतर समझ विकसित कर सकें। बच्चों को बताया गया कि *गुड टच और बैड टच क्या होता है*, *असहज स्थितियों में क्या करें*, और *किससे मदद लें*।सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ताओं ने बच्चों को उदाहरणों और संवादों के माध्यम से जानकारी दी। संस्था की उपाध्यक्ष सुजाता रंजन और राधा अग्रवाल मुख्य वक्ता रहें । डॉ साधना ने इनका साथ दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।प्रिंसिपल शर्मिला सिन्हा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा ये आज की जरूरत है ।स्कूल ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहेगा।अध्यक्ष गणेश शर्मा,सचिव अर्पिता अग्रवाल, उपसचिव कुमार प्रशांत ,शोभना भट्टाचार्य,शुभम ,सिमरन सह स्कूल के टीचर्स मौजूद थे।

सरकार के प्रयासों को मिल रहा AFD का साथ

*Aayush Foundation Dhanbad* लंबे समय से बाल-सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता अभियान जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रही है। यह आयोजन भी *सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'POCSO Act' जैसे कानूनों को ज़मीन पर प्रभावी बनाने की दिशा में AFD का एक सशक्त प्रयास* था।संस्था सरकार के साथ मिलकर स्कूली बच्चों, माता-पिता और शिक्षकों को जागरूक करने का कार्य कर रही है ताकि समाज में सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण का निर्माण हो सके।

Post a Comment

0 Comments