Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के पूर्व छात्र आदित्य रंजन बने धनबाद के नए उपायुक्त, विद्यार्थियों के लिए बने प्रेरणा के स्रोत

 


Dhanbad। धनबाद के नवनियुक्त उपायुक्त (डीसी)  आदित्य रंजन का स्वागत करने के लिए आज गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद के प्राचार्य  सुदीप कुमार ठाकुर तथा जीजीपीएस बोकारो के वरिष्ठ पीजीटी फिजिक्स शिक्षक  अरविंद प्रसाद सिंह तथा धनंजय कुमार सिंह, पीजीटी कंप्यूटर, उनके कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुष्प गुच्छो के साथ डीसी धनबाद का स्वागत तथा अभिनंदन किया। यह  बड़े गर्व का विषय है कि  आदित्य रंजन गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के पूर्व छात्र रहे हैं। जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव  एस पी सिंह ने इस उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाला क्षण कहा।  सभी ने नए उपायुक्त  आदित्य रंजन को बधाई संदेश भेजें समस्त जीजीपीएस परिवार गर्व महसूस कर रहा है और सभी ने उन्हें और उनके परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई संदेश दिए ।

Post a Comment

0 Comments