धनबाद। धनसार स्थित 17 डिग्री होटल में धनबाद इंडाइरेक्ट टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी में “कर निर्धारण, ऑडिट मूल्यांकन, मांग और वसूली” से संबंधित वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम के प्रावधानो पर विस्तृत चर्चा की गयी। संगोष्ठी में रांची, धनबाद और बोकारो सहित राज्य के विभिन्न शहरों से 150 से अधिक कर पेशेवरों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और ज्ञान साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया।संगोष्ठी में कोलकाता से आए सीए विवेक जालान ने “कर-निर्धारण, ऑडिट मूल्यांकन, स्क्रूटिनी” एवं कोलकाता से ही आए अधिवक्ता अंकित कानोडिया ने “मांग एवं वसूली” विषय पर अपने विचार साझा किए।
संगोष्ठी के दौरान, विशेषज्ञों ने जीएसटी के तहत मूल्यांकन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं, ऑडिट मूल्यांकन के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान, साथ ही मांग और वसूली से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर गहन चर्चा की। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया, जिससे सत्र अत्यधिक इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक बन गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार मौर्या [अपर आयुक्त, केंद्रीय उत्पाद एवं वस्तु कर] एवं जीव नारायण मंडल [राज्यकर अपर आयुक्त (प्रशासन)] तथा श्री कंचन बरवा [राज्यकर अपर आयुक्त (अपील)] ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवती सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार के ज्ञानवर्धक संगोष्ठी के आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की।स्वागत भाषण धनबाद अप्रत्यक्ष कर अभ्यासी संघ के अध्यक्ष राजेश सिंघल ने दिया। कार्यक्रम के संयोजक श्री श्याम पसारी ने सभा के समक्ष कार्यक्रम की महत्ता तथा रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन दो तकनीकी सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता सीए श्याम पसारी ने की तथा विवेक जालान ने मुख्य वक्ता के रूप में इस सत्र में कर निर्धारण, ऑडिट मूल्यांकन तथा स्क्रूटनी संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा किए।
द्वितीय सत्र की अध्यक्षता अधिवक्ता भारतेश कुमार सापरीया ने की तथा सत्र में अधिवक्ता अंकित कानोडिया ने वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित मांग एवं उनकी वसूली विषय पर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गोपाल शर्मा ने किया। धन्यवाद-ज्ञापन संघ के धनबाद क्षेत्र के प्रभारी संयुक्त सचिव श्री विवेक पसारी ने दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अधिवक्ता मनीष पसारी, CA दीपक वर्मा, विकास कुमार गुप्ता, CA रोहित चौधरी, अधिवक्तागण नितिन हड़ोदिया, पंकज कुमार केजरीवाल, अमित कुमार गुप्ता, कुंदन प्रकाश सिन्हा एवं अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस संगोष्ठी ने कर पेशेवरों को जीएसटी के जटिल प्रावधानों को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायता करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे करदाताओं को भी लाभ मिलेगा।
0 Comments