धनबाद। ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ट्रस्ट कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में दिनांक 23 सितम्बर को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी जयंती लुबी सर्कुलर रोड कलाभवन के सामने विवाह भवन में अपराह्न 4:00 बजे मनाने का जो निर्णय है समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह विशिष्ट अतिथि डॉ पंकज राय निदेशक B.I.T सिंदरी तथा डॉक्टर धीरज कुमार उपनिदेशक आईआईटी आईएसएम धनबाद के भाग लेने की स्वीकारता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए नरेश राय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में 13 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष नरेश राय सचिव संतोष कुमार संयुक्त सचिव रणधीर मिश्रा सदस्य श्री सोमेश्वर शर्मा कोषाध्यक्ष श्री यशवंत कुमार दशरथ राय के साथ ही श्री सत्येंद्र कुमार श्री विनोद कुमार सिंह श्री रामप्रवेश शर्मा विनोद कुमार भूपेंद्र जी एवं अन्य शामिल हुए
0 Comments