धनबाद। आज धनबाद बार के भगत सिंह हॉल में 2025-2027 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं गवर्निंग काउंसिल सदस्यों का यूट्यूब चैनल राइट टू स्पीक (Right To Speak) के संचालक एकांत गोस्वामी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव जितेन्द्र कुमार, धनेशवर महतो, दीपक शाह, आनंद कुमार मिश्रा, अमित कुमार सिंह, शुभाशीष चटर्जी और गवर्निंग काउंसिल सदस्य में जय सिंह, करुणा तिवारी, राजन पॉल, आँचल शर्मा, मूनमून बनर्जी, चंदन प्रसाद सिंह, रोहित वर्मा, भारती श्रीवास्तव व सिद्धार्थ शर्मा को उपहार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद आयोजित समारोह में अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह कार्यकारिणी अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान एवं बार एसोसिएशन की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। सभी ने संचालक एकांत गोस्वामी को इस पुनीत कार्य हेतु बधाई दिया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं में – अधिवक्ता गुंजन, श्रुति, रवि सिन्हा, संजीव, शिल्पी भारती, मीना, विनिता पांडे, राखी, सादिक, अरुण, अभिषेक, जयदेव तथा कई अन्य अधिवक्ता शामिल थे।
0 Comments