Dhanbad। वनबंधु परिषद धनबाद चैप्टर के द्वारा राष्ट्र के प्रथम एकल विधालय टुण्डी में वनयात्रा का आयोजन किया गया। इसमें धनबाद से लगभग 15 सदस्यों ने भाग लिए। त्रिभुवन कबराजी एवं राकेश झुनझुनवालाजी, ने शवरूप सरस्वती विधा मंदिर, के सभी बच्चों से वार्तालाप किए। श्री त्रिभुवन काबरा जी ने बच्चों जीवन के लक्ष्य के बारे में पुछें बच्चों ने एक एक कर के अपने लक्ष्य के बारे में बताएँ। कोई बोला मैं आईएएस बनूंगा, तो कोई इन्जनियर एव कोई शिक्षक बनने को इच्छा प्रकट की।
▶ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिः त्रिभुवन काबराजी, वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं आर. आर. ग्लोबल के अध्यक्ष है। वे शवरूप सरस्वती विधा मंदिर, के बच्चों को कहा कि अनुशासन और कठिन मेहनत ही बच्चों को भविष्य उज्जवल को बनाता है। और बच्चों को मन में जिज्ञासा बढाता है।
> उपस्थित सदस्यः
➤ श्री राकेश झुनझुनवालाजी, वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय CSR प्रभारी
> श्री रमेश धर्नीधरकाजी, वनबंधु परिषद के East Zone अध्यक्ष
➤ श्री केदार नाथ मितल
➤ श्री अतुल अग्रवाला
➤ श्री अजय अग्रवाला
> श्री शरद दुधानी
> श्री सोमनाथ पुर्थी
➤ श्री हरेन्द्र सिंह
➤ श्री दिलीप गोपालका
➤ श्री रोहित प्रसाद
> श्रीमती अनुराधा अग्रवाला
➤ श्रीमती रचना अग्रवाला
➤ श्रीमती रीता अग्रवाल
➤ श्रीमती उर्मिला अग्रवाल
संध्या समय 6:30 बजे से स्थान धनबाद क्लब धनबाद मे" दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम" आयोजित किया गया है। इसमें लगभग 80 सदस्य उपस्थित हुए।
उपस्थित सदस्यगणः
> श्री केशव कुमार हडोदिया
➤ श्री राम विलास गोयल
> श्री राजकुमार अग्रवाल
> श्री रमेशरिटोलिया
> श्री प्रविन अग्रवाल
श्रीमती चाँदनी मितल
> श्रीमती दीपा तुलस्यान
> श्री नितिन हडोदिया
> श्री चेतन तुलस्यान
> श्री रविन्द्र कुमार ओझा
> श्री सरजु
श्री दयानंद तिवारी



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments