Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रह्माकुमारीज ने विधा पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त नाट्य मंचन किया

  


Dhanbad। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर के तत्वावधान में विधा पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त नाट्य मंचन किया गया और मंडल बस्ती धैय्या में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गई जिसमें नशा मुक्त भारत नशा मुक्त झारखंड नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त धैय्या नशा मुक्त समाज नशा मुक्त स्कूल कालेज नशा मुक्त हरेक निजी और सरकारी संस्थान संस्था के तरफ से रवि गुप्ता माधव झा उदय राय लझमण मिश्रा प्रिती बहन काकुली बहन अन्य बीके भाई बहन तथा स्कूल के तरफ से प्रिंसिपल अंजलि बनर्जी शिक्षकों में अल्का कुमारी रिया झा सुमेधा राय पुनम दुबे सुभद्रा कुमारी स्वपनेश कुमार तन्मय मंडल अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थीगण आम लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments