Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची को सात विकेट से हराकर धनबाद की टीम ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया





Dhanbad। रांची को सात विकेट से हराकर धनबाद की टीम ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। गिरिडीह में मंगलवार को खेले गए फाइनल में धनबाद को विजेता बनाने में एक बार फिर कप्तान गुरप्रीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई। अपने आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर आफ द मैच चुने गए। टूर्नामेंट में खेले कुल छह में से पांच मैंचों में वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। गुरप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट में 105.75 की औसत से कुल 411 रन और 14 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

टास रांची ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके बल्लेबाज 33 ओवर में 143 रन बनाकर आउट हो गए। उत्सव कुमार ने 26, वर्णित शाहदेव ने 22, दिव्य गौतम ने 14 और आदित्य प्रसाद ने 12 रन बनाए। धनबाद के लिए गुरप्रीत सिंह ने 29 पर तीन, दीपक कोड़ा ने 38 पर तीन और प्रशांत कुमार पासवान ने 20 पर दो विकेट लिए। बाद में धनबाद ने 33 ओवर में ही तीन विकेट पर 147 रन बना मैच आसानी से सात विकेट से जीत लिया। गुरप्रीत सिंह ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और 56 गेंदों में 59 रन बनाकर अविजित रहे। प्रतीक यादव पे 29, कुशल कुमार मंडल ने 21 और आलोक राज वर्मा ने 15 रन बनाए। रांची के रौनक कुमार सिंह और हर्षित तिवारी को एक-एक विकेट मिला। गुरप्रीत सिंह को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। 

मुख्य अतिथि झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने विजेता व एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने उपविजेता रांची की टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास, डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, दिवेन तिवारी, सुधीर पांडेय व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments