। बरवाअड़ा स्थित पुराने थाने के भवन में पुलिस निरीक्षक कार्यालय का शुभ उद्घाटन धनबाद के एस एस पी प्रभात कुमार ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि बाजार समिति के व्यापारियों की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है इसी के मद्देनजर आज यहां पुलिस निरीक्षक कार्यालय जो पिछले कई वर्षों से गोविंदपुर में था उसे पुराने बरवाअड़ा थाना परिसर में शिफ्ट किया गया है।
मौके पर उपस्थित बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि थाना यहां से 4 किलोमीटर दूर जाने के बाद व्यवसाइयों के द्वारा प्रशासन से लगातार टी ओ पी की मांग की जा रही थी पिछले 9 नवंबर को बाजार समिति के व्यवसाई श्याम भीमसरिया के साथ हुई छिनतई एवं गोली चालन की घटना के बाद बाजार समिति के व्यवसाई एसएसपी से मिलकर सुरक्षा के लिए टी ओ पी एवं चेंबर कार्यालय सह कंट्रोल रूम की मांग की थी। एस एस पी सर ने व्यवसाईयों से वादा किया था कि दिसंबर तक यहां टी ओ पी का निर्माण कर दिया जाएगा लेकिन आज यहां टी ओ पी ही नहीं थाना से भी ऊपर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय बना दिया इससे व्यापारियों में हर्ष है। उन्होंने कहा कि थाना जाने के बाद इस क्षेत्र में आपराधिक छवि के लोग सक्रिय हो गए थे लेकिन आज के बाद अपराधी छवि वाले पर लगाम लगेगी उद्घाटन के पश्चात एसएसपी महोदय ने बाजार समिति परिसर में नवनिर्मित कार्यालय सह कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यालय में सीसीटीवी हुटर एवं अन्य सुरक्षा से संबंधित यंत्र लगाए जाएंगे जो 24 घंटा कार्य करेगा जो सभी आने जाने वाले पर पूरी नजर रखेगा। उन्होंने सारी बातों को सुना एवं अपने अधिकारियों तथा चेंबर के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ मार्गदर्शन किया और जल्द से जल्द इसे चालू करने का आग्रह किया इस मौके पर बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल संरक्षक गुलाब सिंह वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल विक्की सांवरिया विकास कांधवे विनोद सिंघल संजय भुवानिया संतोष सिंह रोशन कुमार नीरज अग्रवाल शेखर सिंह श्याम भीमसरिया समेत दर्जनों व्यवसाई उपस्थित थे।


.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments