Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीजीपीएस धनबाद में वार्षिक समारोह “आवाहन” का हुआ भव्य आयोजन





धनबाद। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद में वार्षिक समारोह “आवाहन” का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन किया गया। समारोह के अतिथि विशेष श्री इंद्र लाल ओधर, बी डी ओ निरसा, श्री विक्रम आनंद सी ओ धनबाद, उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह, सचिव  एसपी सिंह , जीजीपीएस सदस्य  गुरदीप सिंह, श्री हरदीप सिंह,  जगनमोहन सिंह,  हरपाल सिंह,  अभिषेक कुमार, प्रिंसिपल जीजीपीएस बोकारो एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री सुदीप कुमार ठाकुर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक व सांस्कृतिक  उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पवित्र शबद पाठ से हुआ। इसके पश्चात् स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस वर्ष कार्यक्रम का आकर्षक थीम “जीवन के रंग -  मोगली के संग” रहा जिसमें विद्यार्थियों ने जंगल बुक के पात्रों के माध्यम से प्रकृति, मित्रता, साहस और जीवन के विविध रंगों को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया I विद्यार्थियों ने भालू बग़िरा और शेर खान के  किरदार को जीवंत कर दिया। नृत्य नाटिका “जंगल - जंगल पता चला है”, ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा मोगली के जीवन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के महत्व का सशक्त संदेश दिया गया। अपने संबोधन में जीजीइएस अध्यक्ष  श्री तरसेम सिंह ने मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दिया, वहीं सचिव श्री एस. पी. सिंह ने अनुशासन और निरंतर परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया। समारोह के दौरान विद्यालय के पूर्व छात्रों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 

विशिष्ट अतिथि  महोदय अपने संदेश में विद्यार्थियों को अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी, एवं विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और समाज के प्रति उत्तरदायी बनने का संदेश दिया। इस अवसर पर धनबाद जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राचार्या मौजूद थे।

समारोह “आवाहन”सांस्कृतिक चेतना, नैतिक मूल्यों और प्रतिभा के समन्वय का सशक्त उदाहरण बनकर स्मरणीय रहा । धन्यवाद ज्ञापन के बाद वार्षिकोत्सव का सफल समापन राष्ट्रीय गान से किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments