Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन, संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता एवं संस्कृत समूह गायन का हुआ भव्य आयोजन





धनबाद। सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत हिंदी साहित्य एवं संस्कृत भाषा के संवर्धन हेतु कवि सम्मेलन, संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता एवं संस्कृत समूह गायन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवयित्री एवं लेखिका श्रीमती रिंकू दुबे वैष्णवी तथा गुरु नानक कॉलेज, धनबाद की सहायक प्राध्यापिका सुश्री सिमरन श्रीवास्तव रहीं। इनके साथ विद्यालय के संस्थापक श्री फूलचंद मंडल जी ,सचिव श्री धरणीधर मंडल जी ,निदेशक श्री आशीष मंडल जी,  एवं सिम्बायोसिस किड्स की प्राचार्या श्रीमती रीना मंडल भी मंचासीन रहीं। श्री फूलचंद मंडल (समाजसेवी) ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने मुख मंडल से कहा कि “संस्कार, साहित्य और शिक्षा का सुंदर संगम यह आयोजन है| युवाओं की रचनात्मकता ही देश की सबसे बड़ी पूंजी है।”श्री धरनीधर मंडल(सर) ने  बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा :

“बच्चों की वाणी में जब भावों की उड़ान दिखती है,तभी राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य मुस्कान बनकर निखरती है।”श्री आशीष मंडल (सर) ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और अपने आशीर्वचनों में कहा कि“कविता केवल शब्द नहीं, संस्कारों का सशक्त माध्यम है,ऐसे मंच से निकली प्रतिभा ही समाज की सच्ची पहचान है।”कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विद्या सिंह ने की।

अपने प्रेरणादायक भाषण में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति-कौशल तथा व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों ने देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, प्रकृति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित कविताओं की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। वहीं संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में शुद्ध उच्चारण, भाव-भंगिमा एवं स्मरण शक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। इसके अतिरिक्त प्रस्तुत संस्कृत समूह गायन ने वातावरण को भक्तिमय एवं संस्कारित बना दिया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने खूब सराहा।

कवि सम्मेलन विजेता:

ग्रुप A – प्रथम: शिव कुमार ओझा, द्वितीय: परी सिंह, तृतीय: वेदांत सोनी

ग्रुप B – प्रथम: दिक्षा रानी, द्वितीय: स्नेहा सिंह, तृतीय: अंकित कुमार

संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता विजेता:

ग्रुप A – प्रथम: आराध्या सोनी, द्वितीय: अंकिता कुमारी, तृतीय: सुप्रिया केशरी

ग्रुप B – प्रथम: स्नेहा कुमारी, द्वितीय: श्रेया तिवारी, तृतीय: अनुष्का कुमारी

ग्रुप C – प्रथम: निशा कुमारी, द्वितीय: प्रिया कुशवाहा, तृतीय: वरुण कुमार पांडेय

संस्कृत समूह गायन विजेता:

ग्रुप A – राजवीर सिंह समूह

ग्रुप B – मुस्कान समूह

ग्रुप C – निशा कुमारी समूह

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने भी अपने-अपने वक्तव्य दिए। श्रीमती रिंकू दुबे वैष्णवी ने विद्यार्थियों को साहित्य के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने की प्रेरणा दी, जबकि सुश्री सिमरन श्रीवास्तव ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके संरक्षण एवं अध्ययन पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग एवं संस्कृति विभाग की शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया |

कार्यक्रम के समापन पर सभी विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments