Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड के मुस्ताक अली ट्राफी का खिताब जीतने पर धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दिया




धनबाद। झारखंड के मुस्ताक अली ट्राफी का खिताब जीतने पर धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जताते हुए पूरी टीम को बधाई दी है। बता दें कि पुणे में गुरुवार को खेले गए फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से पराजित कर पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चैंपियन बना है। डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ईशान किशन के नेतृत्व में यह जीत झारखंड क्रिकेट का एक माइलस्टोन साबित होगा। वहीं डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने भी कहा कि झारखंड की पहचान राष्ट्रीय क्रिकेट में एक मजबूत टीम के तौर पर होने लगी है। इसके अलावा डीसीए के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व जावेद खान, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, बीएच खान, संजीव राणा, शांतनु चौधरी, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास व अन्य ने टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments