Hot Posts

6/recent/ticker-posts

*धोवाटांड़ में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ सजेगा चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव, दो दिनों तक गूंजेगा श्याम नाम*

*ना डिस्को जाएंगे ना क्लब जाएंगे , नया साल बाबा के साथ मनाएंगे*





धनबाद। धोवाटांड़ स्थित श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव की भव्य एवं सुव्यवस्थित रूपरेखा पूर्ण रूप से तैयार कर ली गई है। यह महोत्सव न केवल एक धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि श्रद्धा, सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण भी बनेगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में अपार उत्साह एवं भक्तिमय वातावरण व्याप्त है।इस पावन अवसर पर 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को  श्री श्याम कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जबकि 1 जनवरी 2026, गुरुवार को भव्य एवं ऐतिहासिक निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा अंबे विला, धोवाटांड़ से प्रारंभ होकर श्री श्याम मंदिर, झरिया धाम तक जाएगी, जिसमें श्याम प्रेमी पूरे मार्ग में “जय श्री श्याम” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना देंगे। 31 दिसंबर की श्याम कीर्तन संध्या में लगभग 2000 से अधिक श्याम प्रेमियों के सम्मिलित होने की प्रबल संभावना है। वहीं 1 जनवरी दिन गुरुवार, को निकलने वाली निशान शोभा यात्रा में लगभग 1100 श्रद्धालु श्याम प्रेमी निशान धारण कर प्रभु श्याम के चरणों में अपनी आस्था अर्पित करेंगे। यह शोभा यात्रा भक्ति, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगी। श्याम कीर्तन के दौरान प्रभु श्याम को छप्पन भोग के अंतर्गत तिलकुट भोग, बूंदिया भोग, चूरमा भोग, गोंद के लड्डू, खीर भोग, मेवा भोग, दिलखुशर भोग, चंद्रकला भोग, फल भोग, पेड़ा भोग, पान भोग सहित अनेक प्रकार के पारंपरिक एवं शुद्ध भोग अर्पित किए जाएंगे। इसके उपरांत सभी श्याम प्रेमियों के लिए महाप्रसाद की भव्य एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे कोई भी भक्त वंचित न रहे।कीर्तन की शुरुआत ताली कीर्तन द्वारा की जाएगी तत्पश्चात कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक विकास झा एवं मध्यप्रदेश बालाघाट से आईं प्रसिद्ध भजन गायिका सोनाली नागेशवर अपने सुमधुर भजनों की भावधारा से न केवल आयोजन स्थल, बल्कि पूरे धनबाद क्षेत्र को श्याममय बना देंगी। इस विराट आयोजन की तैयारियों में धोवाटांड़ क्षेत्र के अंबे विला, वी.टी. अपार्टमेंट, लक्ष्मी अपार्टमेंट, गैलेक्सी अपार्टमेंट, पर्ल अपार्टमेंट, इंपीरियल ग्रेसिया बिल्डिंग, जयपुर की ढाणी, अवांग सहित समस्त धोवाटांड़वासी पूरी निष्ठा, समर्पण और उत्साह के साथ लगे हुए हैं। आयोजन स्थल की सजावट, सुरक्षा, व्यवस्था, स्वच्छता एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

श्री श्याम मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि यह महोत्सव केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, युवा पीढ़ी में संस्कार जागृत करने और भक्ति के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का एक सशक्त माध्यम है। मंडल द्वारा क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं, श्याम प्रेमियों एवं धर्मप्रेमी जनता से विनम्र अनुरोध किया गया है कि वे सपरिवार इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनें, प्रभु श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं।

*प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मनमीत सिंह , गौरव गर्ग , श्यामसुंदर शाह , राजेश केजरीवाल , जितेंद्र अग्रवाल , अशोक मित्तल , विशाल मित्तल, राकेश केजरीवाल, अभिषेक आनंद, अनीश  गुप्ता , संजय अग्रवाल , सिद्धार्थ अग्रवाल, पीयूष जैन , गोपाल अग्रवाल , संजय सिंह , विनोद अग्रवाल , सुनील अग्रवाल इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे*

Post a Comment

0 Comments