Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद के खेलप्रेमियों ने मुश्ताक अली ट्राफी की जीत का जोरदार जश्न मनाया




Dhanbad। धनबाद के खेलप्रेमियों ने रविवार को मुश्ताक अली ट्राफी की जीत का जोरदार जश्न मनाया। आतिशबाजी की। एक-दूसरे को बधाई दी। इसके पहले धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने ट्राफी को धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक एके मिश्रा को सौंपा। मंडल रेल प्रबंधक ने विजेता बनी झारखंड टीम के सदस्यों को जीत की बधाई दी। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद रेल जिले में खेल प्रतिभाओं की मदद के लिए अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। रेलवे स्टेडियम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर पूरा जोर रहा है। यहां अब फ्लड लाइट लगा दिया गया है जिससे रात में भी मैचों का आयोजन किया जा सकेगा। इस स्टेडियम को और भी डेवलप किया जाएगा। 

वहीं डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में खेलप्रेमियों को बताया कि यह जीत राज्य के लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है। किसी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अब तक केवल तीन बार हम विजेता रहे हैं। एक बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के समय और दो बार जेएससीए के बैनर तले। इसके पहले 2011 में हमारी टीम चैंपियन बनी थी। इस जीत में धनबाद की भूमिका रही। चीफ सेलेक्टर के रूप में धनबाद के मनीष वर्धन थे तो कोच के रूप में रतन कुमार। वहीं धनबाद के कोनैन कुरैशी इस विजेता टीम के सदस्य थे। ट्राफी को इसलिए यहां लाया गया जिससे युवा खिलाड़ी इससे प्रेरणाा ले सकें और उनके अंदर यह भावना बैठे कि कोई भी ट्राफी अब झारखंड के पहुंच से बाहर नहीं है।  बाद में ट्राफी को रणधीर वर्मा चौक भी ले जाया गया। यहां जमकर आतिशबाजी की गई। बता दें कि रणधीर वर्मा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।

इस अवसर पर सीनियर डीओएम व खेल अधिकारी धीरज कुमार, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास, डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व रियाज खान, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार,संजीव राणा,इम्तियाज हुसैन, डा. राजशेखर सिंह, जितेन्द्र सिंह, द्वारिका तिवारी,सुधीर पांडे,प्रमोद सिंह,मुनेश्वर सिंह, मनीष वर्धन, रत्नेश सिंह, कृषाणु चक्रवर्ती समेत काफी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments