
धनबाद : केंदुआडीह क्षेत्र में लंबे समय से जारी गंभीर गैस रिसाव की समस्या को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस महत्वपूर्ण विषय को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जोर-शोर से उठाया था। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर केंदुआडीह क्षेत्र के आम नागरिकों एवं रैयतों के पक्ष में मामले की गंभीरता से अवगत कराया था। इसके पहले गैस रिसाव की सूचना के प्रथम दिन पिछले 03/12/2025 को ही विधायक श्री सिन्हा केंदुआडीह पहुंचकर वहां के स्थानीय से मिले थे। एवं प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया था। विधायक श्री सिन्हा के प्रयासों के परिणामस्वरूप अब इस समस्या के समाधान की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है। झारखंड के मुख्य सचिव ने स्वयं केंदुआडीह पहुंचकर गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान धनबाद के उपायुक्त एवं स्थानीय विधायक राज सिन्हा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों, सुरक्षा व्यवस्था तथा अब तक की गई तैयारियों का गहन जायजा लिया। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से कार्य करेंगी। तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से गैस रिसाव को नियंत्रित करने, प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु एक ठोस एवं व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
प्रशासन की ओर से स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।

.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments