Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद के पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में पहली बार गर्दन के मुख्य नस स्पाइन ट्यूमर न्यूरो का हुआ सफल ऑपरेशन




धनबाद।  धनबाद ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई है। शहर के प्रतिष्ठित पाटलीपुत्र हॉस्पिटल जोडा फाटक के रोड धनबाद में डॉ कुणाल किशोर (न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन) एवं उनके कुशल चिकित्सकों की टीम ने माइक्रोस्कोप (Microscope) की मदद से गर्दन के मुख्य नस का स्पाइन ट्यूमर (इंट्राडुरल इंटरमेदुल्लारी सर्वाइकल ट्यूमर) का अत्यंत जटिल और सफल ऑपरेशन किया है। विशेष बात यह है यह मरीज रिंकी देवी उम्र 35 वर्ष और जमशेदपुर की रहने वाली है और यह पुरे झारखण्ड के सभी प्रमुख अस्पताल से घूम के आ गयी है लेकिन इसकी सटीक इलाज डॉ कुणाल किशोर के दवारा पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में की गयी। यह धनबाद जिले का पहला केस केस (First (First Case) है। इससे पहले इस तरह के जटिल ऑपरेशन के लिए मरीजों को कोलकाता या वेल्लोर जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करनी पड़ता था। अब यह विश्-स्तरीय सुविधा धनबाद में ही उपलब्ध है। 

ऑपरेशन की मुख्य विशेषताएं:

कई दिनों से मरीज बेड पे थी एवं हाथ पैर सुन था। यह एक प्रकार का कैंसर हो सकता था इसलिए यह ऑपरेशन जटिल था। तेजी से रिकवरीः इस आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन के दौरान बहुत छोटा चीरा लगाया गया, जिससे मरीज अब तेजी से स्वस्थ हो रहा है।  ऑपरेशन के बाद मरीज अब बैठ पा रही है एवं हाथ पैर भी अब धीरे धीरे काम कर रहा है। एवं अपने से सांस ले रही है एवं किसी भी तहर का वेंटिलेटर की आवश्कता नहीं पड़ी। सस्ता इलाजः बड़े शहरों की तुलना में यह ऑपरेशन धनबाद में किफायती दर पर उपलब्ध कराया गया।



Post a Comment

0 Comments