Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्थानीय नागरिकों ने उठाया सराहनीय कदम, जरूरतमंदों की पेट भरेगा नई पहल

 




धनबाद। सामाजिक कार्यों में सक्रिय स्थानीय नागरिको की संस्था नई पहल ने भूखों को भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है। शहर में लंगर सेवा की शुरुआत कर एक मानवीय पहल की है। संस्था के सचिव विकास साव ने बताया कि आज  21 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे लंकर सेवा शुरू की जा रही है। इस सेवा का उद्देश्य धनबाद शहर के जरूरतमंद, बेसहारा और असहाय लोगों तक निःशुल्क भोजन पहुँचाना है। संस्था के सचिव विकास साव ने कहा कि शहर के कई इलाकों में ऐसे लोग रहते हैं जिन्हें नियमित भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता। इस स्थिति को देखते हुए नई पहल ने लंगर सेवा शुरू की है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। प्रत्येक माह की 21 तारीख को दोपहर 1:00 झारखंड मैदान, हिरापुर में लंगर सेवा की जाएगी। लंगर सेवा के माध्यम से स्वच्छ, पौष्टिक और ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। नागरिकों से भी अपील की गई है कि, वे इस सेवा से जुड़े, सहयोग करें और अधिक से अधिक जरूरतमंदों को इस पहल से जोड़ने में मदद करें।

'नई पहल' के द्वारा यह भी विचार किया गया है कि आने वाले समय में कमजोर वर्ग के नागरिक को शादी, दशक्रम एवं अन्य सामाजिक कार्य हेतू आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर जो दिया जाऐगा।इस कार्यक्रम के संचालन में कई प्रमुख नागरिकों और पदाधिकारियों का सहयोग रहा। इनमें धनबाद के सिटी एसपी, डीएसपी हेडक्वार्टर टू, धनबाद थाना इंचार्ज, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कुंभनाथ सिंह, अमितेश सहाय, विकास रंजन, राजीव शर्मा, डॉ० यू०एस० प्रसाद, डॉ. विजय झा. मनोज मालाकार उदय प्रताप सिंह, शांतनु कुमार चंद्रा, दिलीप सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। नई पहल संस्था के पदाधिकारियों में अध्यक्ष बीके सिंह, सचिव विकास साय, उपाध्यक्ष सुबोध सिंह, तारकनाथ दास, कोषाध्यक्ष नीतिश ठाकुर तथा सदस्य हर्षवर्धन, संतोष, विमलेश, साबिर, अखिलेश शर्मा शामिल है।

Post a Comment

0 Comments