Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इनर व्हील रॉयल क्लब ऑफ धनबाद एवं द फाउंडेशन - ए प्ले स्कूल फॉर किड्स ने जीवन ज्योति में संयुक्त रूप से नवरात्री उत्सव मनाया

Dhanbad। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में *इनर व्हील रॉयल क्लब ऑफ धनबाद एवं द फाउंडेशन - ए प्ले स्कूल फॉर किड्स* ने संयुक्त रूप से  नवरात्री उत्सव का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया। आज बच्चों ने सांस्कृतिक परिधान में माँ अम्बे की स्तुती किया और गरबा नृत्य की प्रस्तुती पेश कर सभी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । बच्चों के बीच डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन द फाउंडेशन - ए प्ले स्कूल फॉर किड्स के द्वारा किया गया। बच्चों ने जोगिरा तारा, ढोलना आदि गीतों पर जम कर गरबा खेला और उत्सव का आनंद उठाया। लड़कों के ग्रुप ने शुभम दास एवं लड़कियों के ग्रुप में प्राची कुमारी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास ने सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम हर त्योहार अपने विशेष बच्चों के संग मानते हैं ताकि इन्हे भी उत्सवों के महत्वों की जानकारी प्राप्त हो सके। इनर व्हील रॉयल क्लब ऑफ धनबाद की अध्यक्ष रंजीत कौर ने सभी को शारदीय नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब को जीवन ज्योति के बच्चों के संग अपनी खुशियां बांटना अच्छा लगता है और इसी कड़ी में हमारा क्लब आज यहां बच्चों के संग गरबा नृत्य  करने के लिए आए हैं। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों के बीच चॉकलेट, फ्रूटी, मिठाई आदि का वितरण क्लब के सदस्यों के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास,इनर व्हील रॉयल क्लब ऑफ धनबाद के रंजीत कौर, निधि मुंजाल, शिल्पा मटालिया, इफ्फत नूरी, खुश्बू अग्रवाल एवं जीवन ज्योति विशेष विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments