Dhanbad।गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद में नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न वेशभूषा में सुसज्जित बच्चों ने सबका मन मोह लिया। कृषक, डॉक्टर, अध्यापक, सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी इत्यादि के वेशभूषा में तैयार बच्चे इंद्रधनुषी छटा बिखेर रहे थे। विद्यालय के प्राचार्य उमा शंकर सिंह ने बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति की सराहना की एवं उनको मार्गदर्शन कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता भी होता है। यह बच्चे आने वाले कल की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर रहे हैं। जी.जी.पी.एस. बच्चों को उनके सुनहरे कल के लिए तैयार कर रहा है। इनमें से कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर कोई वकील तो कोई सैनिक बनेंगे। मौके पर जूनियर विंग के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं तथा उप प्राचार्य सीपी सिंह मौजूद थे।
0 Comments