धनबाद। धनबाद थाना के न्यू बिशनपुर में कुमार प्रणब ने अपने सगे बड़े भाई कुमार बिनीत, भाभी संजू तिवारी और भतीजा शेजल कौशिक पर अपने पैतृक संपत्ति को गलत ढंग से भू-माफियाओं की मिली भगत से बेचने का आरोप लगाया है। अब न्याय की गुहार के लिए प्रणब न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहा। कुमार प्रणब ने मीडिया के समक्ष अपने बयान में कहा कि संपत्ति विवाद को लेकर मामला न्यायालय में इसके बावजूद उनके बड़े भाई ने कई डिसमिल जमीन को अपना कह कर भूमाफियाओं के हाथों बेच दिया। हालांकि कुमार प्रणब के बड़े भाई कुमार बिनीत अब इस दुनिया मे नही रहे उनकी मौत गंभीर बीमारी के कारण 10 फरवरी 2023 को हो गई। अब पति के जाने के बाद भाभी संजू तिवारी और भतीजा शेजल कौशिक ने भी शेष बचे संपत्ति को भू माफियाओं और सरकारी कार्यालय की मिली भगत से धड़ल्ले बेच रहे है। प्रण ब ने कहा कि पैतृक संपत्ति का बंटवारा अब तक हम दोनों भाइयों में नहीं हुआ है। बिना बंटवारा के जमीन की खरीद बिक्री नहीं हो सकती। कहा कि बंटवारा को लेकर मामला न्यायालय में है जिसमे कुमार प्रणब को पिलिम्नेरी डिग्री मिली है। फिलहाल प्रणब न्यायालय से फाइनल डिग्री मिलने के इंतजार में है। लेकिन इधर भाभी और भतीजा ने अपने हिस्से में आने वाले संपत्ति के साथ साथ अपने चाचा के हिस्से में आने वाली संपत्ति भी धड़ल्ले से बेच रहा है। प्रणब ने कहा कि मामला न्यायालय है और इस बीच जमीन की रजिस्ट्री न हो इसको लेकर इसकी जानकारी रजिस्ट्री कार्यालय में भी लिखित रूप से दी गयी थी लेकिन वहाँ भी भूमाफिया भारी पड़ रहे हैं।
0 Comments