Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा वेलफेयर सोसायटी हॉल, हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने बड़ी संख्या में जन समस्याओं सुना और संबंधित अधिकारीयों को इसके निष्पादन के लिए जरूरी आदेश दिया

 


धनबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा  वेलफेयर सोसायटी हॉल, हाउसिंग कॉलोनी में  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इसके निदान के लिए जरूरी आदेश दिया। 



बैंक मोर निवासी अशोक कुमार गुप्ता, पिता स्व० वैजनाथ प्रसाद गुप्ता ने जनसुनवाई में अपनी समस्या को रखा। उन्होंने बताया की मौजा गोसाईडीह में खाता नं0- 76. खेसरा नं0- 763 में मेरे तथा मेरी पत्नी सुधा कुमारी गुप्ता के नाम से कुल 55 डिसमिल जमीन है। पर स्थित पक्का मकान, चारों तरफ की पक्का चार दिवारी तथा गेट तथा गार्ड रूम को सी.ओ. गोविन्दपुर तथा थाना की मिलीभगत से जेसीबी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त लाखों रूपयों का सामान लूट ले जाने तथा लाखों रुपए का सामान बर्बाद करने तथा जमीन हड़पने के सम्बन्ध  में आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग किया। 



झरिया के रहने वाले व्यापारी अनील कुमार जैन ने जिले के प्रभारी मंत्री को अपनी समस्या लिखित में देते हुए कहा की इंडस्ट्री व कॉमर्स  के सभागार में आपने कहाकहा था की पुलिस के रहते अगर व्यापारी डर के माहौल में हैं तो ये गलत है। व्यापारी को डरने की जरुरत नहीं है। आपने अपने कहा की आपकी पुलिस अमन सिंह, प्रिंस खान जैसे रंगदारो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है जबकि दो दबंग रंगदार विनोद गुप्ता, विकाश कंधवे ने मेरा दुकान रोजगार संपत्ति सबकुछ छीन लिया है। बरवा अड्डा थाना 13/11/22 और आपके पास इनके खिलाफ़ कार्यवाही हेतू आवेदन 25/11/22 को दिया था। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।



अनुकम्पा के आधार पर  सास की जगह पर पुत्रवधु ममता कुमारी की नियुक्ति के लिए विकास नगर कतरास रोड , मटकुरिया न्यू निवासी ब्रज मोहन प्रसाद जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया की मेरी पत्नी रेणु देवी जो आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत जिनकी मृत्यु असाध्यय बीमारी के कारण हो गई उन्होंने अपनी बहु ममता कुमारी को सहायता पद पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करने की मांग किया। 



झमाडा धनबाद के मृत कर्मचारियों के आश्रितजन 592 दिनों से अपना जायज मांग अनुकंपा के आधार पर झमाडा में नियोजन हेतु अनिश्चित कालीन धरना कर रहें हैं लेकिन अभी तक आश्रितों की नियुक्त नहीं की गई है ! हम पढे लिखे बेरोजगार हैं हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है परिवार का बीमार सदस्य इलाज के  अभाव में  दम तोड़ रहे हैं आश्रितों ने मंत्री जी को बताया कि हमलोगों का नियोजन से संबंधित प्रस्ताव नगर विकास गया हुआ है जिस पर  सरकार का अभी तक कोई जवाब नही आया है। माडा में बोर्ड गठित नहीं है जिससे नियुक्ति नही की जा रही है प्रबंध निदेशक के स्तर से इसकी भी सूचना विभाग को दे दिया गया है पर अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नही लिया है जिससे आश्रितों की परेशानी काफी बढ़ गयी है बरसात के मौसम में बारिश में भीग कर धरना करने को विवश हैं अगर जल्द ही कोई निर्णय नही निकला तो आने वाले दिनों में आश्रित फिर से उग्र आंदोलन करने को बाध्य एंव विवश होंगे जिसकी जवाबदेही सरकार की और माडा के प्रबंध निदेशक की होगी। मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह, उपाध्यक्ष रशीद रजा अंसारी, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, प्रभात सुरोलिया मनोज हाड़ी आदि मौजूद थे। 




Post a Comment

0 Comments