धनबाद: पुराना बाजार रेलवे सिनेमा रोड स्थित श्री श्री गौरव मां दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपना 50 वां वर्षगांठ मना रही है। साल 1974 में शुरू हुए इस पूजा का यह स्वर्णजयंती वर्षगांठ है। पूजा पंडाल का उदघाटन आज सांसद पशुपतिनाथ सिंह व पूर्व मंत्री मन्नान मलिक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध छऊ नृत्य के थीम पर पूजा पंडाल को तैयार किया गया है। माता की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद है।
उदघाटन के अवसर पर कांग्रेस के मयूर शेखर झा अभिजीत राज अफजल खान केके पॉलिटेक्निक के डायरेक्टर रवि चौधरी एवं पुलिस के पदाधिकारी के साथ समिति के अध्यक्ष रामा शंकर सिंह, सचिव उपेन्द्र सिंह, जयेश चंद्र राय, दिनेश सिंह, दुखन राय, दयानंद मिश्रा, ललित वर्मा, संजीव सिंह, पीयूष सिंह, अखिलेश गुप्ता, दुर्गा दास बोस, राम सिंह, ललित वर्मा, बबलू गुप्ता, नीरज गुप्ता, बिंदा, राघवेंद्र यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थें।
0 Comments