Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरु नानक कॉलेज में 'रीडर्स क्लब' की शुरुआत हुई

 

धनबाद। गुरु नानक कॉलेज, धनबाद, ने 'रीडर्स क्लब' की शुरुआत किया। इस मौके पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रीडर्स क्लब के सदस्यों का पंजीकरण किया गया।  भूदा कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद, कॉलेज प्रशासनिक परिषद के अध्यक्ष सरदार आरएस चहल और कॉलेज प्रशासनिक परिषद के सचिव सरदार डीएस ग्रेवाल मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. वर्षा सिंह ने रीडर्स क्लब के बारे में परिचय देते हुए किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद ने कॉलेज की शासी निकाय और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी को 'रीडर्स क्लब' के आधिकारिक स्थापना की बधाई दी। । डॉ. वर्षा सिंह ने रीडर्स क्लब की उद्देश्य और प्रयोजन बताया। उन्होंने रीडर्स क्लब की प्रस्तावित वार्षिक गतिविधियों के विवरण को साझा किया। नवंबर में प्रस्तावित कार्यक्रम 'पुस्तकों के लिए आभार' (ग्रेटिट्यूड फॉर बुक्स) के बारे में भी अवगत किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पाठक उन पुस्तकों को साझा करेंगे जिन्होंने कृतज्ञता को प्रेरित किया है और सदस्य यह भी चर्चा करेंगे कि वे साहित्य में किस चीज़ के लिए आभारी हैं आदि। कॉलेज प्रशासनिक परिषद के अध्यक्ष, सरदार आर एस. चहल ने भी रीडर्स क्लब से संबंधित अपने विचार और सुझाव साझा किया। उन्होंने बताया कि आगामी भविष्य में कॉलेज साहित्यिक भ्रमण एवं साहित्यिक उत्सव में भी उत्साह और जोश के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षको को भेजने की योजना की है। कॉलेज प्रशासनिक परिषद के सचिव सरदार डी एस ग्रेवाल ने पढ़ने के महत्त्व और लाभ बताए। उन्होंने बताया की पढ़ना एक ऐसी आदत है जो हमें एक बेहतर इंसान बना सकती है। भूदा कैंपस के प्रो. इंचार्ज और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, प्रो. अमरजीत सिंह ने इस अवसर पर फ्रांसिस बेकन को याद करते हुए बोला कुछ किताबें चखनी चाहिए, कुछ को निगलना चाहिए, और कुछ को चबाकर पचाना चाहिए। 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ वर्षा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रो अमरजीत सिंह, प्रो संजय कुमार सिन्हा, प्रो संतोष कुमार, डॉ मीना मलखंडे, प्रो चिरंजीत अधिकारी, प्रो अनुराधा कुमारी, प्रो साधना सिंह, डॉ सरिता मधेशीया, लिब्ररियन नुश्रत परवीन, घनिष्ठा वर्मा, सुरभि कश्यप एवं ब्यूटी भट्टाचार्जी उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments