Dhanbad। आज गुरद्वारा श्री गुरू सिंह सभा मटकुरिया की ओर से भु वन कारा गौशाला मटकुरिया में गुरू गोविन्द सिंह जी के माता गुजर कौर एवं चार साहिब जादो की अदुभूत शहादत पर भव्य पण्डाल में विशेष दिवान सजाया गया। स्थानक ने वीर गाथा के गीतो से संगत को काफी प्रभावित किया। मुंबई से आए रागी भाई इन्दर जीत सिंह खालसा ने सन्ध्या के रागो से बीर रस कीर्तन से मगन मुग्ध कर दिया। हमेशा पीटीसी टी वी पर नजर आने वाले एंकर भाई हनवंत सिंह ने साहब जादो का इतिहास सुना कर साहिब जादो की वीरता की गाथा पर प्रकाश डाला।
समाप्ती उपरांत गुरू का लंगर वितरण हुआ। कमेटी की ओर से वरियाम सिंह, दविन्द्र सिंह, जसविदंर सिंह, चरनप्रित सिंह सहित पूरी कमेटी सक्रीय रही।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments